सहारनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर चल रहे कार्य बहिष्कार के चलते आज भी विद्युत कर्मचारी, अभियंताओं, अवर अभियंता व संविदा कर्मचारी हड़ताल पर रहे और देर शाम तक उन लोगों ने कहा कि सरकार ने मांगे न मानी, तो वह अपनी गिरफ्तारी देने से पीछे नहीं हटेंगे।
घंटाघर स्थित बिजलीघर पर पिछले तीन दिनों से चल रहा कार्य बहिष्कार व धरना आज भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बिजली कर्मी का उत्पीड़न किया गया, तो उसी समय प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ हो जाएगी और साथ ही सामूहिक जेल भरो आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इसके पश्चात कार्य बहिष्कार के धरने में ना पहुंचने वाले कर्मचारियों को आज कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने उनके ऑफिस में जाकर माला पहनाई और उनको कार्य बहिष्कार में शामिल होने की बात कही।
विशाल सभा में संयोजक पुलकित टंडन, सह संयोजक जितेंद्र कुमार, गोविंद शर्मा मुकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आदित्य कुमार, कार्तिक गुप्ता, प्रदीप यादव, सुधीर कुमार, नवीन, नवीन सैनी, नवल किशोर, अनिल कुमार, रविकांत मौर्य, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।