लखनऊ। उत्तराखंड में धामी सरकार के समान नागरिक संहिता (यूसीसी) बिल का उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहसिन रज़ा ने स्वागत किया है। इसके साथ ही रजा ने यूसीसी बिल पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि भारत संविधान से चलता है। यहां नियम और कानून है। यह देश सरिया से नहीं चलता है। ओवैसी को अगर सरिया की इतनी ही फिक्र है तो उन्हें किसी इस्लामिक देश में चले जाना चाहिए।
पूर्व मंत्री मोहसिन राजा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में सभी का विकास हो रहा है। बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश का युवा पढ़े, लिखे और आगे बढ़े। धामी सरकार का यह विधेयक भी वहां की जनता को समान अधिकार प्रदान करेगा और यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की धामी सरकार मंगलवार को यूसीसी बिल लेकर आई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिल को विधानसभा के पटल पर रखा।