शामली। जिले की सभी 10 निकायों में गुरूवार की देर शाम तक मतदान का कार्य समाप्त हो गया। इसके बाद पोलिंग पार्टियां फोर्स की मौजूदगी में मतपेटियों को लेकर अपने-अपने स्ट्रांग रूम परिसर में लेकर पहुंचीं। शुक्रवार को मतपेटियों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात रहे। स्ट्रांग रूम निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी रखी जा रही है।
प्रशासन ने मतगणना कराने के लिए जनपद में तीन स्थलों का चयन किया है। इसमें शामली के नवीन मंडी स्थल, कैराना में पब्लिक इंटर कालेज और झिंझाना में राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में आगामी 13 मई को मतगणना कराई जायेगी। गुरूवार देर शाम हुए मतदान के बाद जिलेभर में बनाए गए तपेटियों को लेकर अपने-अपने स्ट्रांग रूम परिसर में रखा गया है। शुक्रवार को मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
अधिकारियों ने सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम के अंदर रख दिया और उस पर सील लगा दी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस-पीएसी बलों को सौंपा है। स्ट्रांग रूप की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के आसपास किसी को भी आने जाने की अनुमति नही है।