Saturday, May 24, 2025

शामली में 16 वर्षीय बालक की नहर में नहाते समय डूबने से दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम  

शामली। शहर के कैराना रोड स्थित एसपी आवास के निकट पूर्वी यमुना नदी में नहा रहे एक 16 वर्षीय बालक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बालक को किसी तरह गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला और शामली सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल, नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी 16 वर्षीय पियूष शर्मा शामली के निकटवर्ती गांव बामनोली निवासी अपने मामा विपिन व राजीव के यहां ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों में आया हुआ था। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे पीयूष अपने मामा विपिन व दो ममेरे भाईयों यश व निपुण के साथ शामली के कैराना रोड स्थित पूर्वी यमुना नदी में नहाने के लिए गया था, जहां अचानक बालक गहरे कुंड में समा गया। ममेरे भाइयों व मामा ने शोर-शराबा किया तो एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को करीब एक घंटे बाद गोताखारों की मदद बाहर निकाला। नदी में डूबे बालक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय