मोरना।बेहड़ा-टंन्ढेडा मार्ग का निर्माण न होने से क्षुब्ध ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर बार बार पंचायत कर रहे हैं।शनिवार को ग्रामीणों ने पंचायत कर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव टंन्ढेडा में शनिवार को पुनः पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्राम प्रधान खुर्रम अजीज ने बताया कि “रोड नही तो वोट नही” के अंतर्गत ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है। अपनी मांग को रखने के लिये 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था। जिसका विस्तार कर 51सदस्य शामिल किये गये हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाने व अनशन कर प्रभावी रणनीति बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है। रविवार की शाम कमेटी के सदस्य मीटिंग कर भविष्य की रणनीति बनायेगे।इस अवसर पर पवन प्रधान, शोभाराम,अब्दुल सलाम,बालिस्टर धामा, विजयपाल,बृह्मपाल सिंह,ओमबीर सैनी,इलियास तेली, ऋषिपाल,उग्रसेन,इस्लाम ,अनस,मोनू कोहली,सलेकचंद शर्मा,रविन्द्र धीमान,अली अन्सारी,जलालुद्दीन अब्बासी,कन्हैया लाल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।