Monday, April 28, 2025

नोएडा में मकान का छज्जा गिरा, दहशत

नोएडा । थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 के जेड ब्लाक 64ए में रहने वाले राजेश चौहान पुत्र सतवीर के मकान का छज्जा देर रात को गिर गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की गाड़ियों ने वहां से मलवा हटवाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, फिर भी सेक्टर में रहने वाले लोगों में दहश्त व्याप्त हो गया है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात 12.23 पर सेक्टर-12 के जेड ब्लाक 64ए में रहने वाले राजेश  चौहान पुत्र सतवीर के मकान का छज्जा गिरने की सूचना मिली। मौके पर फायर सर्विस तथा थाना सेक्टर-24 पुलिस पहुंची।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मकान के गिरे हुए छज्जे का मलबा हटाकर रेस्क्यू कार्य सम्पन्न किया गया। इस रेस्क्यू में कोई जनहानि नहीं हुई है।  आसपास खड़े कुछ वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय