मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के परविंदर सिंह FMCI के मुज़फ्फरनगर के पहले बाइक रेसर लाइसेंस होल्डर बने। परविंदर सिंह ने बताया कि हीरो डर्ट बाइक चेलेंज रेस मिट्टी और खेतों में 70-80 की स्पीड से चलानी होती है। HDBC रेस में प्रतिभाग करने के लिए एफएमसीआई का लाइसेंस जरूरी होता है।
परविंदर सिंह ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पहली बार हुई मोटो जीपी में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश में करोड़ों की जनसंख्या होने के बावजूद भी एक भी बाइक रेसर नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से साउथ के युवा के-अहमद को चांस दिया लेकिन वह भी 5 सेकंड लेट होने की वजह से क्वालीफाई नहीं कर पाया।