चंडीगढ़। देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
इस बीच पठानकोट पुलिस ने हिमाचल की ओर से अवैध शराब व ड्रग तस्करी की शिकायतों के बाद ‘ऑपरेशन कासो’ चलाया। इसके तहत पुलिस ने पंजाब हिमाचल सीमा पर पड़ते और अन्य इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
पठानकोट पुलिस ने रविवार को अलग-अलग टीमें बनाकर सैली कुलियां इलाके में ‘ऑपरेशन कासो’ चलाकर अलग-अलग घरों की तलाशी ली। लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है।
पठानकोट के डीसीपी समीर सिंह ने कहा, ”पुलिस ने अवैध शराब व ड्रग तस्करी को लेकर यह ऑपरेशन चलाया है, ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल की ओर से अवैध शराब और ड्रग तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके आधार पर पुलिस ने सैली कुलियां इलाके के कई घरों में तलाशी ली। पुलिस अवैध शराब और ड्रग तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के उद्देश्य से काम कर रही है।