Saturday, May 10, 2025

नोएडा के पवन ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर पुलिस का नाम किया रोशन, सीपी ने किया सम्मानित

नोएडा। 67वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया था। इस प्रतियोगिता में पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर, डॉग स्क्वायड और एंटी सेबोटाज चेक जैसे विषयों पर प्रतिस्पर्धा हुई थी।

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

 

इस प्रतियोगिता में 12 जोन के करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर से हेड कांस्टेबल पवन गौतम भी शामिल हुए थे। जिसमें पवन ने सभी प्रतियोगिताओं के दौरान विशेष सफलता प्राप्त करते हुए जनपद गौतमबुद्व नगर पुलिस का नाम रोशन कर दिया। पवन की इस सफलता से पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

 

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

 

 

67वीं उप्र पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 में चार मेडल प्राप्त करने पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर फील्ड यूनिट प्रभारी हेड कांस्टेबल पवन गौतम को आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रशस्ति पत्र व 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीपी ने पवन गौतम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन करते रहो। उन्होंने रांची में आयोजित होने वाली 68वीं आल इंडिया वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2025 में भी प्रतिभाग करने लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

 

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव

 

 

बता दें कि पवन गौतम ने लखनऊ में आयोजित की गयी 67वीं उप्र पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 में प्रोफेशनल फोटोग्राफी में गोल्ड मेडल, घटनास्थल निरीक्षण में सिल्वर मेडल, हुलिया बयान व वीडियोग्राफी में कांस्य मेडल प्राप्त किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय