शामली। जनपद के युवाओं में अवैध हथियारों का शौक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां उनकी अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। वही कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक युवक की एक फोटो वायरल हो रही है। घटना का फोटो का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस कार्यवही की बोल रही है। लेकिन आरोपी युवक को पुलिस आज तक पकड़ नही पाई।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी मनीष की हथियारों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको अपने दोस्तों में रोग ग़ालिब करने के लिए अवैध हथियारों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसकी मस्कट देसी बंदूक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं अब देखना होगा कि किस तरीके से गांव के रहने वाले मनीष को गिरफ्तार करेगी या फिर रसूक के आगे पुलिस बस जांच की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड लेगी।