ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसाइटी की एल टावर में बुधवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोसाइटी के कई फ्लैटों में आग लग गई। इस दौरान फ्लैट में रह रहे लोग घरों से बाहर आ गए और घंटों दहशत बनी रही। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 02 गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है ।
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू में आज दोपहर पहले एक फ्लैट में आग लगी उसके बाद आग और बढ़ने लगी और एक दो फ्लैटस को लपेटे में ले लिया। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है ।