मेरठ। तेल के अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस और आपूर्ति विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने शालीमार गार्डन और खुशहालनगर में संयुक्त कार्रवाई कर 2550 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया है। आपूर्ति विभाग ने पेट्रोलियम पदार्थ के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। दोनों गोदामों से बरामद सामान को थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री का अवैध धंधा किया जा रहा है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सरकार को भी राजस्व की क्षति पहुंच रही है। इसके अलावा मिलावटी पेट्रोल व डीजल से लोगों के वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। अवैध धंधे की सूचना पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने पहले शालीमार गार्डन में भूरा के मकान पर छापा मारा। यहां गोदाम में रखे चार ड्रम में 900 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला। अवैध धंधा करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
पुलिस की सूचना पर आपूर्ति विभाग से एआरओ सुनील कुमार टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने पेट्रोलियम पदार्थ केे तीन नमूने लिए। इसके उपरांत दोनों विभागों की टीम ने खुशहालनगर में बिलाल मस्जिद के पास गली नंबर पांच में कलवा के मकान पर छापा मारा। मकान के प्रथम तल पर हाजी मनी और जावेद अवैध धंधा कर रहे थे। आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। गोदाम से चार ड्रम और 50 लीटर के ड्रम जिसमें 1650 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा मिला। कुल मिलाकर दोनों स्थानों पर छापेमारी में 2550 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया।