मेरठ। मेरठ में अधिकारियों ने जिले की तीन तहसीलों मेरठ सदर, मवाना और सरधना के 60 गांवों में अलग—अलग रात्रि चौपाल लगाई। सभी रात्रि चौपालों में नियुक्ति किए गए 60 अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निस्तारण भी किया। अधिकारियों ने ग्रामीण की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के बारे में भी जानकारी दी।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
डीएम दीपक मीणा ने किसानों से जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनवाने का अनुरोध किया। इस पर ग्रामीणों ने फार्मर आईडी बनाने में आ रही परेशानियों को भी सामने रखा। जिसके बाद डीएम ने किसानों को अश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
डीएम ने फफूंडा में लगाई रात्रि चौपाल
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ग्राम फफूंडा में रात्रि चौपाल लगाई। जहां पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आज ग्राम फफूंडा के ग्राम सचिवालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं को देखा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा निराश्रित गौवंश की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया,जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।