मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बझहेडी रोड रोड स्थित गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने यूपी बोर्ड ने मारी बाजी स्कूल प्रिंसिपल ने मेधावी योग का सम्मान समारोह आयोजित कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
स्कूल के मेधावी छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय स्कूल अध्यापकों के साथ-साथ परिजनों को दिया। छात्राओं का कहना है कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती बस जरूरत है कि नियमों के साथ मेहनत किए जाएं विद्यालय की टॉपर छात्राओं ने कहा कि वह आगे चलकर आईएएस व आईपीएस अफसर और डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेगी। वही बच्चों के अच्छे परिणाम आने से अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।
[irp cats=”24”]
विद्यालय के प्रधानाचार्य साजिद हसन त्यागी ने कहा कि खुशी की बात है कि इस बार भी बेटियों ने ही यूपी बोर्ड की परीक्षा में बाजी मारी है।