Thursday, January 16, 2025

बुढ़ाना में बिजलीघर पर एसएसओ और पूर्व प्रधान में झगड़ा, दोनों पक्षों में मारपीट, पुलिस कर रही जांच

 

 

मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा भनवाड़ा स्थित बिजलीघर पर रविवार को बिजली आपूर्ति को लेकर एसएसओ (सब-स्टेशन ऑपरेटर) और ग्राम के पूर्व प्रधान के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों पक्षों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बुढ़ाना भेजा गया।

भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम टोड़ा भनवाड़ा में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर पूर्व प्रधान जाहिद बिजलीघर पहुंचे थे। यहां एसएसओ के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच झड़प और हाथापाई होती नजर आ रही है।

मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख

 

क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “मारपीट में दोनों पक्ष घायल हुए हैं। उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वायरल वीडियो और घटना की जांच की जा रही है। मामला बिजली आपूर्ति को लेकर विवाद से जुड़ा है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

थाना रतनपुरी पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र की प्रतीक्षा की जा रही है। इसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस घटना को लेकर सतर्क है।

 

ग्रामवासियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति को लेकर पहले भी इस क्षेत्र में विवाद होते रहे हैं। ग्रामवासी बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि बिजली विभाग को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!