Sunday, September 8, 2024

बलिया में खड़े ट्रक में टकराया छात्रों से भरा पिकअप, एक की मौत, 14 बच्चे घायल

बलिया। जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायनपुर गांव के पास एनएच 31 पर स्कूली छात्रों से भरी पिकअप शनिवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर से 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि एक छात्र की मौत हो गई।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

नरही से शनिवार की सुबह शहर की तरफ माल्देपुर स्थित नागा जी स्कूल के बच्चे स्कूली पिकअप में सवार हाेकर जा रहे थे। फेफना तिराहे व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से स्कूली पिकअप टकरा गई। वाहनाें की टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर माैके पर पहुंचे।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप में फंसे चालक व बच्चाें को बाहर निकाला। सभी घायल बच्चाें काे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। एक साथ दस से अधिक घायल बच्चों के जिला अस्पताल पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की खबर बच्चाें के परिजनाें काे लगते ही उनके परिवार वाले व स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंच गए।

 

पुलिस के अनुसार अस्पताल में एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। वहीं घायल 13-14 बच्चों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय