नोएडा। नोएडा शहर में नक्कालों की कोई कमी नहीं है। थाना सेक्टर-24 में एनसीईआरटी के संपादक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एनसीईआरटी की पायरेटेड किताबें कुछ लोग बाजार में बेच रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीईआरटी के संपादक हेमंत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें सूचना मिली है कि एनसीईआरटी की नकली किताबें नोएडा के कुछ दुकानों पर बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना पर एनसीईआरटी के प्रशासन विभाग के तीन अधिकारियों का एक दल 12 जून को सोनू बुक डिपो सेक्टर-22 पहुंचा। दुकानदार से मांगी।
सोनू बुक डिपो नोएडा ने जो तीन पुस्तकें उपलब्ध कराई वे एनसीईआरटी की किताबें का पायरेटेड संस्करण थी। इन तीन पुस्तकों का नकद भुगतान 510 रुपए किया गया, जिसमें 60 रूपए पुस्तक की जिल्द आदि के लिए गए। एनसीईआरटी की मौलिक पुस्तकों को और सोनू बुक डिपो नोएडा से खरीदी गई पायरेटेड किताबों में काफी अंतर पाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अग्रवाल प्रकाशक के मालिक तथा सोनू बुक डिपो के मालिक के खिलाफ धारा 420, 63,65 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।