नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 में एक युवक को पिटबुल डॉग द्वारा काटने के मामले में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसका एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि पिटबुल ने अपने जबड़े से युवक का पैर पकड़ लिया है। कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को पिटबुल से छुड़ाया गया।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने खोज दिया 3 साल बाद गुम हुआ बेटा, खिलखिला उठा परिवार, पुलिस को कहा-थैंक्यू !
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सेक्टर-108 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 तथा 125 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वायरल वीडियो सेक्टर-108 के सी-ब्लाक स्थित डॉग शेल्टर का बताया गया है। डॉग शेल्टर में कुत्तों को रखा जाता है। उनको ट्रैंड किया जाता है साथ ही उनका इलाज किया जाता है। यह पिटबुल भी वहा पर लाया गया था। जिस युवक पर पिटबुल ने हमला किया वो डॉग शेल्टर का कर्मचारी है। घटना की वायरल वीडियो 12 सेकेंड का है। पहले वीडियो में पिटबुल ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया और पैर को अपने जबड़ों से पकड़ लिया। पैर से लगातार खून बह रहा है बावजूद इसके पिटबुल युवक को नहीं छोड़ रहा। यह घटना रविवार की बताई जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं ने कब्ज़ा ली विधवा की सम्पत्ति, पीएम आवास योजना से ऋण भी दिला दिया !
दूसरे वीडियो में युवक के पैर में पट्टी बांधकर उसे अस्पताल ले जा रहे है। युवक का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं पिटबुल को जंजीर से बांध दिया गया है। बताया जा रहा दिल्ली के एक रेजिडेंट्स ने अपने पालतू को यहां छोड़ रखा था। दिल्ली में रह रहे परिवार के घर में शादी थी। इसलिए डॉग शेल्टर होम में कुत्ते को भेज गया था।