Sunday, February 9, 2025

क्रिकेटर अमन मिश्रा के निधन पर खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ की ओर से शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों तथा संघ के पदाधिकारियों ने अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट टीम के खिलाड़ी रहे अमन मिश्रा की सड़क दुघर्टना में असमय मृत्यु होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मौजूद लोगों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार,माता- पिता को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया की आप सभी बिना हेलमेट पहने कभी भी गाड़ी नहीं चलाए तथा अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करें । इस श्रद्धांजलि सभा में अररिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार ने कहा की अमन मिश्रा जिला के उभरते हुए खिलाड़ी थे।

कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता ने कहा कि अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा जल्द ही हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाएगी।मौके पर संघ के सदस्य रंजीत आर्या, खिलाड़ी उज्जवल कुमार,सरव वर्मा, विक्की कुमार , मो. कैफ, राकेश, किस्सू, अरशद, एकांत, नदीम, आदित्य, जयंत, रूद्र,प्रणव, आदि मौजूद थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय