नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब महर्षि दयानंद का जन्म हुआ था तब देश सदियों की गुलामी से कमजोर पड़ कर अपनी आभा, अपना तेज, अपना आत्मविश्वास सब कुछ खोता चला जा रहा था।
प्रति क्षण हमारे संस्कार, आदर्श को चूर-चूर करने का प्रयास होता था।
[irp cats=”24”]
उन्होंने कहा कि यह अवसर ऐतिहासिक है और भविष्य के इतिहास को निर्मित करने का है। यह पूरे विश्व के मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का फल है। स्वामी दयानंद जी और उनका आदर्श था हम पूरे विश्व को श्रेष्ठ बनाएं।