Thursday, November 21, 2024

गुयाना में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया

जॉर्जटाउन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव के तहत गुयाना में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली की ओर से आयोजित डिनर में भारतीय और गुयाना के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पीएम मोदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली के अलावा भी अन्य नेता मौजूद थे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे। बता दें कि पीएम मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया है।

 

 

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

 

राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और डिजिटलीकरण का उपयोग देशों के बीच दूरियां बढ़ाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। अंतर और गरीबी को कम करने और दुनिया को एक साथ लाने के लिए ये प्रगति की जानी चाहिए। भारत नई प्रौद्योगिकी इनोवेशन का समर्थन कर रहा है। पीएम मोदी ने कैरिकॉम में हमें याद दिलाया कि आप इस कैरिकॉम परिवार के सदस्य हैं।

 

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

 

हम चाहते हैं कि आप जानें कि हम आपको इस कैरिकॉम परिवार के सदस्य के रूप में मानते हैं। यह एक द्विपक्षीय बैठक थी जो अलग थी। यह विचारों का मिलन था, विचारों का आदान-प्रदान था और चुनौतियों से उबरने में एक-दूसरे की मदद करने की प्रतिबद्धता थी। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान के लिए गुयाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मुझे गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को तहे दिल से धन्यवाद। यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय