Tuesday, January 7, 2025

मेरठ-गाजियाबाद के लोगों को पीएम मोदी ने यह बड़ी सौगात दी – नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। गाजियाबाद से स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के मुताबिक ये दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दी गई बड़ी सौगात है।

 

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी

 

गाजियाबाद से स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि यह सौगात दिल्ली के लोगों के अलावा मेरठ जाने वाले लोगों के लिए भी है। पीएम मोदी ने तो दिल्ली का नक्शा बदल दिया है। उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में मेरठ गाजियाबाद के लोगों को यह बड़ी सौगात मिली है। सभी खुश हैं और पीएम मोदी का आभार जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले फ्लाईओवर दिया। अब नमो भारत ट्रेन की सौगात मिली है। पीएम मोदी हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि दिल्ली में लोग घंटों जाम में फंस रहते थे। मेरठ जाने के लिए पहले छह घंटे लगते थे।

 

 

 

पीएम मोदी ने ऐतिहासिक काम किया है। अब आसानी से मेरठ जा सकेंगे। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में काफी आसानी के साथ-साथ लाखों यात्रियों को तीव्र गति और आरामदायक यात्रा के साथ जबरदस्त सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा। बता दें कि न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन उपलब्ध है। न्यू अशोक नगर, गाजियाबाद, दुहाई डिपो स्टेशन, मोदी नगर नॉर्थ, आनंद विहार, गुलधर, मुरादनगर, मेरठ साउथ, साहिबाबाद, दुहाई, मोदीनगर साउथ।

 

 

पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि दिल्ली में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!