नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:00 बजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय पहुंचेंगे। यह दौरा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं, और बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है। पीएम मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे। चुनाव में जीत का जश्न मनाने और आगे की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
बीजेपी मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। जीत के जश्न को लेकर बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं और दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।