सहारनपुर (नकुड)। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि इसके चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से चार बाइक, एक तमंचा व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
सीओ एसएन वैभव पांडे ने बताया कि पुलिस को गांव बाईखेडी के जंगल में संदिग्ध लोगो के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने गन्ने के खेत का घेराव किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उसके अन्य चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से चार बाइक, एक तमंचा, कारतूस व खोखा और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए है। सीओ ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जुबेर पुत्र बदरुद्दीन निवासी गांव गढ़ी दौलत, थाना कांधला, शामली शातिर अपराधी है। जिसके विरुद्ध शामली जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।