सहारनपुर। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपी गोविंदा निवासी भाबसा को प्लेटफार्म नंबर चार से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सवार होता था।
मौका देखकर ट्रेन के एसी, स्लीपर व जनरल कोचों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स, बैग और नकदी चोरी कर लेता था और ट्रेन धीमी होते ही आउटर पर उतर जाता था। वह चोरी के सामान को बेचकर अपने शौक पूरे करता था।
शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार
वहीं, जीआरपी ने हरियाणा से शराब लाने वाले आरोपी साजिद निवासी चांद कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चार बोतल बरामद हुई है।