शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस ने करीब 09 दिन पूर्व छात्र की हत्या कर शव नहर पटरी पर फेंकने के मामला मे 25 हजार रूपये के इनामी आरोपी को मुठभेड़ मे घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।
आपको बता दें करीब 10 दिन पूर्व थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती माजरा रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने 15 वर्षीय पुत्र कमल के गुमशुदा होने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई थी। जहां पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा तीन टीम में गठित कर गुमशुदा छात्र की तलाश हेतु प्रयास किया जा रहे थे। जहां पुलिस ने 01 फरवरी को गुमशुदा छात्र का शव थाना भवन क्षेत्र के भनेडा उड्डा नहर पुल से गदेवड़ा नहर पुल की और नहर पटरी के किनारे गांव मानकपुर के जंगलों से बरामद करते हुए उसी दिन घटना में लिफ्ट दो आरोपियों को जेल भेज दिया था और फरार आरोपी तुषार पर 25 हजार रूपये का इनाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा घोषित किया गया था।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
जहाँ पुलिस लगातार तुषार को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास में जुटी हुई थी। जिसमें शनिवार की शाम पुलिस के बिछाए हुए जाल में 25 हजार रूपये का इनामी हत्या अभियुक्त रेलवे फ्लाई ओवर के कच्चे रास्ते पर फस गया। जहां पुलिस ने आरोपी युवक को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसका उपचार जिला संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।