देवबंद (सहारनपुर)। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात के छह माह बाद आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी के मोहल्ला झौजियान निवासी सोराज ने 17 जुलाई को बेटी दीपा के पति अमित, ससुर छोटन, सास अलका समेत सुमित, नमित और अमृता के विरुद्ध दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें ससुरालियों पर विगत 11 जुलाई को पांच लाख रुपये की मांग के चलते दीपा की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। दीपा का शव बाथरुम में पड़ा मिला था।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
जिसे पुलिस ने मोर्चरी भिजवा दिया था। इस मामले में ससुराल पक्ष का कहना था दीपा की हत्या नहीं बल्कि स्नान के दौरान हृदयघात के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने आज अमित, छोटन और अलका को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।