सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने नशे की खातिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपी के पास से लाखों की चोरी की नगदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मोरगंज बाजार स्थित घेर चेंबर में ड्राईफ्रूट कारोबारी अनित गर्ग निवासी चंद्रनगर की दुकान के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई थी।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की एक लाख की नकदी, बैग, एक आधार कार्ड, आठ विजिटिंग कार्ड, एक मोबाइल फोन और कोतवाली मंडी क्षेत्र में की गई चोरी की 1900 रूपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हैदर निवासी मोहल्ला जाफ़रनवाज बताया है।
खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने के आदी है। दिन में रेकी करने के बाद रात में दुकानों और मकानों को निशाना बनाता था। आरोपी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं थाना जनकपुरी पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर समेरचंद निवासी खानआलमपुरा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी रिहान निवासी गागलहेडी को गिरफ्तार किया है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने वाहन चोर अनवर निवासी भऊपुर को गिरफ्तार किया है।