Monday, January 27, 2025

एनसीआर में जूम एप पर कार बुक कर गायब होने वाले शातिर गिरोह के 3 बदमाश थार समेत गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में जूम एप से किराये की कार बुक करवाकर उसे अमानत में खयानत करके हड़पने वाले एक गैंग के तीन शातिर बदमाशों को चेकिंग के दौरान आज थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से थार महिन्द्रा कार बरामद हुई है।

 

 

 

 

 

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

 

 

सेक्टर-71 स्थित एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा कार्यलय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 24 जनवरी को सुपरटेक ईको विलेज-1 निवासी अक्षय शर्मा ने थाना बिसरख में शिकायत की थी, उनके पास एक थार गाडी उनकी पत्नी सलोनी पाण्डेय के नाम से रजिस्टर है। इस थार गाडी को वह जूम एप से रेन्टल देने का व्यवसाय करते हैं। 23 जनवरी को इसी जूम एप के माध्यम से अक्षय शर्मा ने कार को सूर्यकान्त नाम से बुक किया गया। उसके बाद से वे थार कार समेत फरार है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

 

 

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि आज लोकल इन्टेलीजेन्स एवं सर्विलान्स की मदद से चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रशान्त ठाकुर पुत्र गोपालवीर, विनय सिरोही पुत्र सतेन्द्र सिरोही तथा जतिन वोइश पुत्र जितेन्द्र कुमार को थाना क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह गिरोह अपने परिचितों का पहचान पत्र व मोबाइल नम्बरों का प्रयोग कर बिना उसके बताये रेन्टल पर गाडी जूम एप पर बुकिंग करते है और गाडी मालिक से वाहन प्राप्त कर फरार हो जाते है। कुछ समय बाद गाड़ी को बेच कर मोटी रकम कमाते है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप

 

 

 

आरोपी जतिन और विनय सिरोही ने अपने साथी सूर्यकान्त का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, सिम कार्ड बिना उसकी जानकारी के चुराकर जूम एप के माध्यम से थार कार को 2 घण्टे के लिए 18 सौ रूपये में रेन्ट पर बुकिंग किया और वाहन को सूर्यकान्त का आधार कार्ड दिखाकर अक्षय शर्मा से ले गये थे। जिन्हें दो घण्टे बाद वापस आना था लेकिन वापस न आकर कार को बेचने के लिए गिरोह के सदस्यों प्रशान्त ठाकुर से सम्पर्क किया जिसे तीनों मिलकर बेचने जा रहा थे। उसी दौरान पुलिस ने चेकिंग द्वारा एक सुचना पर आरोपियों प्रशान्त ठाकुर, विनय सिरोही, जतिन वोहरा को मय थार के साथ एटीएस गोल चक्कर से चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते पर भगत मार्केट के पास उप निरीक्षक नितिन नैन के द्वारा गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन के आधार पर जूम एप से किराए पर कार लेकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!