देवबंद। गन्ने का भाव साढे चार सौ रुपये घोषित करने और भारी बरसात के चलते नष्ट हुई किसानों की फसलों मुआवजा दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में किसानों ने कहा कि गन्ना किसानों की मुख्य व्यापारिक फसल है।
इसके बावजूद किसानों को गन्ने की फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाता है। गन्ना भाव कम से कम 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाना चाहिए। ज्ञापन में भुगतान न करने वाली मिलों से ब्याज समेत बकाया दिलाने, आपदा के कारण नष्ट फसलों का मुआवजा देने, प्रदेश की सभी मिलों को नवंबर माह से पहले शुरू कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नगराध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, पप्पू, महिपाल सिंह, अनीस, मो. इरशाद, जाहिद, मोहम्मद आलिम, बुरहान आदि शामिल रहे।