गाजियाबाद। जिले के भोजपुर थाना व निवाड़ी क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लुटेराें को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो लुटेरें घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बुधवार को बताया कि बीते दिनों थाना भोजपुर व निवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं से ज्वेलरी लूट की घटनायें हुई थीं। मंगलवार की देर रात थाना भोजपुर पुलिस ग्राम फ़ज़लगढ़ के बम्बा रोड चैराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी पल्सर मोटर साइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोटर साइकिल काे पथरीले रास्ते पर मोड़कर भागने का प्रयास किया। इस बीच पथरीला रास्ता होने के कारण मोटर साइकिल वही गिर गयी। इसके बाद तीनाें संदिग्धाें ने पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दाे युवक घायल हो गए और एक भागने में कामयाब हो गया।
पूछताछ में इन्होंने अपने नाम गोलू निवासी जसवंतनगर मलयाना थाना टीपी नगर व लक्की पाल निवासी शताब्दीनगर थाना परतापुर निवासीगण मेरठ बताया। भागे हुए बदमाश को कुछ देर बाद ही घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम दीपक जसवंत नगर मलयाना थाना टीपी नगर मेरठ बताया। गहन पूछताछ में पकड़े गए बदमाशाें के शातिर लुटेरे हाेने की जानकारी हुई। घायल दाेनाें अभियुक्ताें के कब्जे से दाे तमंचे 315 बोर व दाे ज़िंदा कारतूस व दाे खोखा कारतूस व लूट से संबंधित ज्वेलरी व नकदी बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार लुटेराें ने पुलिस को बताया कि वे लोग जंगल के रास्तों तथा सूनसान रास्तों पर आने जाने वाली महिलाओं को टारगेट कर उन्हें तमंचा दिखा कर या घात लगाकर उनके कुंडल व अन्य ज्वेलरी जो भी होती हैं उन्हें लूट कर फरार हाे गए हैं। एसीपी ने बताया कि घायल लुटेराें काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।