सहारनपुर (बड़गांव)। पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्त हरिद्वार थाना मंगलौर के गांव लंढोरा निवासी रियासत उर्फ नाटा पुत्र हबीब, नसीम पुत्र सलीम, यासीन पुत्र मंगता व थाना बहादराबाद के गांव मुस्तफाबाद निवासी इंतखाब पुत्र जंगशेर को पकड़ा है।
पूछताछ में उन्होंने दो दिन पहले खुदाबक्सपुर माजरा में जेसीबी मशीन से दो बैटरी चोरी की घटना स्वीकार की है। इसके बाद चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।