मीरापुर। देर रात बाइक पर सवार होकर रामराज की ओर जा रहे एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया, युवक स्वयं को एक मंत्री का कार चालक बताते हुए पुलिस पर रौब डालने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को रातभर थाने में बैठाये रखा।
शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर टूटी पुलिया के समीप चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मीरापुर से रामराज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो युवक ने पुलिस को देख अपनी बाइक दौडा ली, जिसके बाद पुलिस ने पीछाकर युवक को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार युवक स्वयं को मंत्री का कार चालक बताते हुए हंगामा करने लगा।
पुलिस को शक हुआ कि युवक नशे की हालत में है, रात में ही पुलिस ने युवक का मैडिकल परीक्षण कराया, जिसमें युवक द्वारा शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने रात भर युवक को थाने में बैठाए रखा तथा सवेरा होने पर युवक के स्वजन थाने पहुंचे, तो युवक ने पुलिस से माफी मांगकर भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की बात कही युवक द्वारा पुलिस से गलती मांगने पर युवक को छोड़ दिया गया।