नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आगामी 22, 23 और 24 सितंबर को होने वाले मोटो जीपी रेस (बाइक रेस) प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बैठक की।
नोएडा के सेक्टर-108 स्थित कमिश्नरेट कार्यालय में हुई बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि भारत में पहली बार आयोजित होने जा रही मोटो जीपी रेस (बाइक रेस) प्रतियोगिता के दौरान देश-विदेश के लोग इसमें शामिल होंगे। इस लिए अभी से पुलिस बल सुरक्षा व यातायात व्यवस्था से सभी तैयारियां करनी शुरू कर दें। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 22, 23 और 24 सितंबर को होने वाले मोटो जीपी रेस का आयोजन ’फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स कम्पनी’ द्वारा कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतियोगियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमंे लगभग 10 हजार से अधिक विदेशी दर्शक, उद्योगपति, गणमान्य व्यक्तियों एवं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के सम्मिलित होने की सम्भावना है। रेस के दौरान करीब 1.5 लाख लोगों के आयोजन में उपस्थित होने की सम्भावना है। इस लिए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। बैठक के दौरान जेसीपी कानून व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान, स्टॉफ आफिसर ह्रदेश कठेरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि मोटो जीपी रेस में 60 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक की बाइक हिस्सा लेगी, जिनकी रफ्तार 360 किलोमीटर तक होगी। भारत में इसके 54 मिलियन से ज्यादा लोग शौकीन है। बीआईसी में 1.06 लाख दर्शक एक साथ बैठकर रेस का लुफ्त उठा सकते हैं। सितंबर में होने वाली बाइक रेस के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बीआईसी के ट्रैक को अब कार और बाइक रेस दोनों के लिए तैयार किया जा रहा है। ताकि दोनों रेस आसानी से हो सके। यह दुनिया का पांचवां बाइक रेस है।