Wednesday, May 8, 2024

मुआवजा नहीं मिला तो किसान एकता संघ मोटी जीपी रेस का करेगा विरोध

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आगामी 22 सितंबर से आयोजित मोटी जीपी रेस प्रतियोगिता का किसान एकता संघ विरोध करेगा। आज  किसान एकता संघ की बैठक दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय संरक्षक बाली सिंह की नेतृत्व में हुई। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अरबिन्द सैकेटरी ने किया।

इस दौरान सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान ने कहा यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसान लगातार अपने हकों के लिए आंदोलन करते आ रहे है लेकिन प्राधिकरण ने किसानों को उनके हकों से वंचित किया। किसानों की 64.7 फीसदी मुआवजा, आबादी निस्तारण सहित विभिन्न मांगों को लेकर कई बार आंदोलन किया गया। उन्होंने कहा कि यदि बुद्धा इंटर नेशनल सर्किट से जो किसान प्रभावित है, यदि उन्हें 64.7 प्रतिशत  मुआवजा 22 सितंबर से पहले नहीं दिया गया तो प्रभावित गांवों में मीटिंग कर किसान एकता संघ बुद्ध इंटर नेशनल सर्किट में होने वाली रेस का विरोध करेगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बैठक के दौरान बाली सिह, सोरन प्रधान, गीता भाटा, देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैसला, उमरु प्रधान, वनीष प्रधान, ओमवीर प्रधान, देवेन्द्र जगनपुर, मास्टर इदरपाल, महरबान खान, विनीत नागर, अरविंद सैकेटरी, सेलक भाटी, कमल यादव, विक्रम, ओमवीर नागर, विरपाल, सहदेव चोटीवाला, जाफर खान, नीरज कसाना, अमित नागर, अकरम चौधरी, फरमान त्यागी, दुर्गोंश शर्मा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय