शामली। कांधला पुलिस ने दर्जनों मुकदमों में पकड़ी गई लगभग तीस लाख रुपए की देशी शराब को तहसीलदार व आबकारी निरीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर उसमें दबाते हुए नष्ट कराया। कांधला पुलिस ने बीते लगभग पांच वर्षों में अलग-अलग स्थानों से शराब तस्करों के कब्जे से पकड़ी गई लाखों रुपए की शराब पकड़ कर जब्त कर ली थी। और पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
पकड़ी गई शराब पुलिस के माल खाने में मौजूद थी,माल खाने में जगह न होने के कारण स्थानीय पुलिस के द्वारा रिपोर्ट डीएम शामली एवं एसपी शामली को भेजी गई थी। डीएम और एसपी के आदेश पर पुलिस के द्वारा वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक पकड़ी गई देशी शराब की 1200 पेटी को तहसीलदार अर्जुन सिंह व आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार की मौजूदगी में कांधला कस्बे के रामलीला मैदान के पीछे जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर अवैध शराब को नष्ट कराया गया।
सीओ अमरदीप मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा 94 मुकदमों से संबंधित अवैध शराब की 1200 पेटियों को नष्ट किया गया है। जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।