सहारनपुर। जनपद के थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की पुलिस टीम ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को आज सुबह लूट के मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
बता दें, कि गिरफ्तार आरोपियों जावेद पुत्र अल्लादिया व नजीम पुत्र अल्लादिया दोनों ही सगे भाई निवासी पीर वाली गली निकट छप्पर वाली मस्जिद ने एक बाइक पर सवार होकर बीती 20 फरवरी को मौहल्ला शंकरपुरी की रहने वाली सिमरन से मोबाइल फोन लूटा था तथा फरार हो गये थे,जिसकी रिपोर्ट थाना देहात कोतवाली में आईपीसी की धारा 392 के तहत दर्ज कराई गई थी।
थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने इस लूट की घटना के तुरंत बाद एक टीम का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। आज थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल को सूचना मिली,कि उक्त दोनों लुटेरे जावेद एवं नजीम पीर वाली गली के पास खडे होकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। थाना प्रभारी मनोज चाहल ने तत्काल एक टीम का गठन कर उक्त लुटेरो की चारों ओर से घेराबंदी कर दी और दोनो लुटेरो को मोबाइल फोन व फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक सहित मौके से धर दबोचा।
इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद खान,सब इंस्पेक्टर दीपचंद यादव, विकास चारन, तेजेन्द्र सिंह, विनीत कुमार, योगेश, सतेन्द्र गौतम तथा विवेक कुमार शामिल रहे।