Thursday, April 17, 2025

सीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित, प्रदान किए गए उपहार

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम की ओर से सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत सोमदत्त, विशिष्ट अतिथि डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान रहे।

सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने कहा – कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य विभाग इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है। डॉ शिखा गुप्ता ने कहा – संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और बालिकाओं के जन्म पर भी हमें उत्सव मनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान 10 नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को उपहार देकर कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी गई। एडीओ पंचायत सोमदत्त ने कन्या जन्मोत्सव में शामिल बालिकाओं के परिवारजनों को बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान ने बालिकाओं की माताओं से अपील की कि कन्या भ्रूण हत्या रोकें एवं बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान दें। बालिकाएं जन्म लें एवं शिक्षित होकर समाज में अपनी नई पहचान बनाएँ। उन्होंने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने जन्मदिन का केक काटते हुए जन्मोत्सव मनाया और बालिकाओं को बेबी किट एवं उपहार स्वरूप खिलोने प्रदान किये गये। जन्म लेने वाली बालिकाओं की माताओं एवं परिवारजनों को सम्मानित किया गया।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं, महिलाओं, सभी महिला आशा एवं अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाने में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ नर्स मानसी, शिवानी, शिवानी, प्रिया सहित अस्पताल स्टाफ, एनम, फार्मासिस्ट जावेद एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर: सनी देओल की 'जाट' फिल्म देखने सैकड़ों जाट समाज के लोग पहुंचे, हाउसफुल हुआ सिनेमा हॉल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय