Sunday, January 26, 2025

भारतीय महिलाओं का क्रश है आप! सवाल से असहज दिखे पैट कमिंस, वीडियो हुआ वायरल

 

 

नई दिल्ली। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 3-1 से मात दी। यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए खास है, क्योंकि उन्होंने 10 साल बाद इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया।

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

 

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को समाप्त कर दिया। इस ट्रॉफी को जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है, जो जून 2025 में खेला जाएगा।

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस न केवल अपने खेल बल्कि अपनी व्यक्तित्व के लिए भी भारतीय फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी फैन फॉलोइंग खासकर महिलाओं के बीच बहुत ज्यादा है।

 

मुज़फ्फरनगर में BJP के मंडल अध्यक्ष घोषित, जिला प्रतिनिधि भी चुने गए, आज से जिला अध्यक्ष पद की प्रक्रिया शुरू !

स्टार स्पोर्ट्स की एंकर साहिबा बाली ने हाल ही में पैट कमिंस का एक इंटरव्यू लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साहिबा ने कमिंस से कहा”भारत में आपकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, खासकर लड़कियों के बीच। यहां तक कि मैं भी, आप मेरे क्रश हैं। मेरी बेस्ट फ्रेंड ने मुझे मैसेज कर कहा कि वह मुझसे जल रही है क्योंकि मैं आपसे मिलने जा रही हूं।कमिंस ने इस पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया”मैं यह नहीं जानता कि आप इस टॉपिक को कैसे लेकर आईं। मैं बस अपना काम करता हूं।” इसके बाद साहिबा ने फिर पूछा कि क्या वह इसे स्वीकार करते हैं। इस पर कमिंस ने कहा “बिल्कुल, भारत में मुझे बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय फैंस में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है।”

मुज़फ्फरनगर में अवैध कालोनियों पर MDA का चला बुलडोजर, करोड़पति बनने के सपनों पर फेर दिया पानी !

 

पैट कमिंस ने भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए कहा कि यहां फैंस का उत्साह अद्वितीय है। हालांकि, क्रिकेटर्स अक्सर होटल में समय बिताते हैं और सभी से मिल पाना मुश्किल होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!