मेरठ। मवाना क्षेत्र के एक गांव में धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने पर तनाव की स्थिति बन गई है। सूचना मिलने पर एसडीएम और कई थानों की पुलिस पहुंची है। मेरठ के मवाना में मोहल्ला मुन्नालाल में धार्मिक स्थल की दीवार समुदाय विशेष द्वारा तोड़े जाने को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
वहीं, मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई है। वहीं, एसडीएम द्वारा तोड़ी गई दीवार निर्माण कराया जा रहा है। उधर, समुदाय विशेष के दो लोगों को हिरासत में ले रखा है। उधर, धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए हैं।