शामली। शहर में निरंतर चल रही ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शहर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया।जिसमे सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े दर्जनों रेहड़ी वालों और वाहन चालकों के चालान काटे गए।पुलिस के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बाजारों में हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा शहर में जाम की समस्या को लेकर काफी गंभीर है।जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शहर कोतवाली प्रभारी नेमचंद के द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शहर के कैराना नहर पुल से धीमानपुरा फाटक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिसमें पुलिस के द्वारा बाजारों में सड़को के ऊपर खड़े दर्जनों वाहनों और रेहड़ी लगाने वालो के चालान काटे गए।जिसके बाद शहर की सड़के पहले से चौड़ी नजर आने लगी और बाजारों आवाजाही कर रहे वाहन चालकों और अन्य लोगो को भी काफी राहत मिली।