Thursday, September 19, 2024

नोएडा में पुलिस अधिकारी निष्पक्ष होकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का करें काम: वीके सिंह

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 के तहत पंजीकृत प्रकरणों में पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के राज्य कार्यालय उत्तर प्रदेश के निदेशक वीके सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

निदेशक ने बैठक में सेक्टर-93 में रहने वाली सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के प्रकरण की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इस संबंध में अपनी आख्या तैयार करते हुए एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 के तहत पंजीकृत थाना एक्सप्रेस वे में अपराध संख्या 125/24, थाना बीटा 2, में अपराध संख्या 292/24, थाना सेक्टर 63 में अपराध संख्या 133/24, थाना सूरजपुर में अपराध संख्या 418/24, थाना फेस 1 में अपराध संख्या 361/24 तथा अन्य तीन प्रकरणों में वर्तमान तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी प्रकरणों में एक सप्ताह के अंदर अपनी आख्या तैयार करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के राज्य कार्यालय उत्तर प्रदेश को प्रेषित करें, जिससे उक्त प्रकरणों पर आयोग की तरफ से डायरेक्शन जारी किया जा सके।

 

बैठक में डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह, डीसीपी हेडक्वार्टर रवि शंकर निम, पुलिस विभाग के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स एवं उप जिलाधिकारी न्यायिक वेद प्रकाश पांडे, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय से सीनियर असिस्टेंट पल्लवी शर्मा एवं एसीएमओ टीकम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय