गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस ने शिवाजी चौक स्थित फिटनेस जिम के ऊपर हुक्का बार में छापा मारकर संचालक को गिरफ्तार किया। टीम ने वहां से तंबाकू और हुक्का बार का सामान बरामद किया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि जिम के टॉप फ्लोर पर कैफे की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था।
सूचना मिलने पर तुरंत थाने की टीम ने बार में छापे की कार्रवाई की, जिसमें मौके पर संचालक और मैनेजर यमुना विहार नार्थ ईस्ट दिल्ली के अजय गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। बार में चारों तरफ हुक्के का धुआं फैला हुआ था। कई ग्राहक इसका फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस का कहना है कि अजय स्थानीय लोगों को कई बार अपना लाइसेंस होने का झांसा देता था। छापे के दौरान पुलिस ने जब उसे लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह खाने-पीने का लाइसेंस दिखा रहा था। टीम ने उसे थाने लाकर पूछताछ भी की। इसके पहले पुलिस ने बाहर से पांच हुक्के, प्लेट, कॉइल और पाइप बरामद किए हैं।