Tuesday, May 13, 2025

नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खातों की जांच में 60 लाख के लेन-देन का पुलिस ने किया खुलासा, कई नाम उजागर

नोएडा। पुलिस ने रंगदारी और गैंगस्टर के तहत में जेल में बंद नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर के कार्यकाल के दौरान क्लब के बैंक खातों में आए 60 लाख रुपये की जांच शुरू कर दी। बैंक खातों से जिन लोगों को रुपये ट्रांसफर किए गए, उनके भी नाम सामने आ गए हैं।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

 

 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया है कि सेक्टर-20 थाने में 10 फरवरी को पंकज पाराशर, रिंकू यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। केस में नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खातों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता के दौरान अलग-अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रुपये आए थे। इसमें से करीब 15.35 लाख रुपये एके लाल के बैंक खाते में भेजे गए। करीब 9.5 लाख रुपये सुनील यादव को भेजे गए। करीब 2.9 लाख रुपये पंकज पाराशर के साथी लोकेश कुमार को भेजे गए। करीब 2.70 लाख रुपये रिंकू यादव को भेजे गए।

 

 

देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी

 

 

 

 

पंकज पाराशर की स्वयं की कंपनी में करीब 1.5 लाख रुपये भेजे गए। अतिरिक्त रकम को अन्य विभिन्न खातों में भेजा गया। पंकज पाराशर की कंपनी के बैंक खाते एक आईसीआईसीआई बैंक, एक पीएनबी और एक कोटेक बैंक से कैश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और एनईएफटी के माध्यम से लेन-देन हुआ है। मीडिया क्लब में सब्सक्रिब्शन से आए रुपये का कुछ चुनिंदा व्यक्तियों व पत्रकारों और अपनी स्वयं की कंपनी में दिया व लगाया गया है। पुलिस द्वारा केस की विवेचना की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय