Saturday, April 5, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार 

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक एवं नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने बीते दो दिन पूर्व हुई चोरी का आज जोरदार खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों मोबीन, रामजाने, तस्लीम व गुलबहार को अवैध चार छुरो व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि न्यू एकता कालोनी निवासी अब्दुल जब्बार पुत्र अशफाक अहमद ने अपने यहां हुई चोरी की रिपोर्ट थाना कुतुबशेर में दर्ज कराई थी।चोरी का यह मामला जैसे ही एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस चोरी के तत्काल खुलासे के निर्देश थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर को दिए।  इंस्पेक्टर सुनील नागर ने एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी। पुलिस टीम के साथ अम्बाला रोड पर बीती देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक सचिन पूनिया को उक्त चोरों के हौजखेडी चौराहे के पास स्थित भाऊपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर छुपे होने की सूचना मिली।
जिसके बाद नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया पुलिस टीम के साथ हौजखेडी चौराहे के पास पहुंचे तो वहां मौजूद सभी चोर पुलिस टीम को देख इधर-उधर भागने लगे,जिन्हें काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी के 50 हजार रुपए नकद व चार छुरे भी बरामद हुए है।
पुलिस गिरफ्त में आए चारों बदमाशों ने अपने नाम मोबीन पुत्र सरफराज निवासी चांद कालोनी, रामजाने उर्फ गय्यूर खान पुत्र सलीम निवासी एकता कालोनी,गुलबहार उर्फ मिंडा पुत्र यामीन निवासी शकूरी मस्जिद चांद कालोनी एवं तसलीम उर्फ बाबू पुत्र ताशीन निवासी इन्द्रा चौक आलीशान पैलेस बताए है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय