मेरठ। जनपद में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद मेरठ में 18 करोड रुपए से 28 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों का सिला रविवार को केंद्र राज्य मंत्री डा संजीव बालियान,सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायकों ने फीता काटकर किया।
शिलान्यास कार्यक्रम सर्किट हाउस परिस्थिति पार्क में किया गया, जिसमें संजीव बालियान और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हाईवे ही नहीं, बल्कि अन्य सड़कों पर भी काम चल रहा है। आने वाले समय में मेरठ देश के सबसे उन्नत शहरों में से एक होगा।
शिलान्यास करने के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुंदर कुमार, दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक हरपाल सैनी, जिला अध्यक्ष विमल शर्मा समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।