लखनऊ। कुख्यात अपराधियों और इनामी बदमाशों को पकड़ने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस को अब गुणवत्ता युक्त अण्डा बिकवाने की नई जिम्मेदारी मिली है। इसका एक पत्र शुक्रवार को सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ है।
वायरल हो रहा पत्र 13 अप्रैल का है, जो पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था डॉ. संजीव गुप्ता की ओर से जारी किया गया है। इस आदेश में पुलिस कमिश्नरेट और अधिकारियों को जनस्वास्थ्य व कुक्कुट विकास के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें कहा गया कि जनता को अच्छी क्वालिटी के अण्डे मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अच्छी गुणवत्ता वाले अण्डे बिकवाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सकरार ने साल 2022 में नई कुक्कुट विकास नीति लेकर आई थी। इसके तहत सरकार ने पांच वर्षों में करीब सात सौ पोल्ट्री यूनिट स्थापित करने के साथ-साथ प्रतिदिन 1.90 करोड़ अण्डे के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश को अंडा उत्पदान में आत्मनिर्भर बनाना है।