नई दिल्ली। दिल्ली में मतगणना से पहले सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भाजपा ने AAP के सात उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर पार्टी में शामिल होने के लिए कहा है।
आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए AAP के उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने AAP के सभी प्रत्याशियों को सावधान रहने और किसी भी तरह की बातचीत की रिकॉर्डिंग या वीडियो बनाने की सलाह दी है।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
AAP के आरोपों के बाद भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखकर शिकायत की, जिसके बाद एलजी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने जांच शुरू कर दी है और ACB की टीम संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पहुंची।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ACB की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी पहुंची है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आप ने इसे भाजपा की साजिश बताया, जबकि भाजपा का कहना है कि AAP झूठे आरोप लगाकर मतगणना से पहले माहौल को भटकाने की कोशिश कर रही है।
AAP ने पहले भी 2013 में इसी तरह के आरोप लगाए थे। उस समय पार्टी ने दिल्लीभर में होर्डिंग लगाकर कहा था कि उनके विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देकर भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया गया है।
संजय सिंह ने कहा कि “भाजपा पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए वह साजिश कर रही है। दिल्ली में हमारे दो मंत्रियों और पंजाब में एक सांसद को भाजपा में शामिल कराया गया। भाजपा अब दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश कर सकती है।”
भाजपा ने AAP के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि AAP जानबूझकर इस तरह के झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।