Sunday, February 23, 2025

शामली में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, 6 लोगों को फर्जी आईडी के साथ किया गिरफ्तार

शामली। जनपद के प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव को शासन प्रशासन ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ संपन्न करा लिया है। वहीं मत पेटियों को शामली जनपद के तीन तहसीलों के मुख्यालय पर रखा गया है नगर निकाय चुनाव की मत पेटियों को स्टोर रूम में 24 घंटे फोर्स की निगरानी में रखा किया जाएगा। वही चौबीसों घंटे जहां मत पेटियों पर फोर्स की नजर होगी वही अब आने वाली 13 तारीख में पता चलेगा कि किसके सिर पर चेयरमैन का ताज लगेगा।

आपको बता दें कि चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के चलते शामली के थाना भवन पुलिस फोर्स ने करीब 6 लोगों को फर्जी वोटर को फर्जी आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है चुनाव संपन्न होने के बाद मत पेटियों को मतदान स्थल से सीज कर जनपद के तीनों मुख्यालय केंद्रों पर मत पेटीयो को स्टोर रूम में जमा करा दिया गया है। जहां 24 घंटे वह अब आने वाली 13 तारीख तक पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेंगे।

इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है हिम्मत बेटियों को तीनों तहसीलों के मुख्यालय पर बनाए गए स्टोर रूम में जमा करा दिया गया है जहां चौबीसों घंटे पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेगी वहीं स्टोर रूम में रखे मत पेटी के लिए जहां सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं वहीं पार्टियों के लिए भी अलग से निगरानी के लिए स्थल बनाया जाएगा जहां वह शांतिपूर्वक बैठकर स्टोर रूम पर अपनी निगरानी रख सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय