महाकुंभ नगर। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जल जीवन मिशन से संबंधित एक पवेलियन बनाया गया है जिसमें मिशन की खास बातें बताई गई हैं। इसमें बुंदेलखंड की 2015 से पहले और बाद की स्थिति को दर्शाया गया। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह इस योजना के तहत लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल रहा है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों का किस तरह से कायाकल्प हुआ है। पवेलियन में आए आशीष कुशवाहा ने आईएएनएस को बताया कि महाकुंभ में सरकार की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है।
आम जनता को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए, जिससे महाकुंभ और भी भव्य हो सकेगा। आज पूरे विश्व के लोग महाकुंभ के लिए यहां आ रहे हैं। मुझे प्रदर्शनी देखकर पुराने दिनों की याद आ गई। कैसे मनुष्य का जीवन बदलता चला गया।
इस पवेलियन में लोगों के बदलते जीवन को दिखाया गया है। यहां सरकार की हर एक योजना के बारे में जानकारी दी गई है। अर्चना चौरसिया ने जल जीवन मिशन पवेलियन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि कैसे पहले पानी की बहुत दिक्कत होती थी और ट्रेनों के माध्यम से किस तरह पानी पहुंचाया जाता था। पीएम मोदी के आने के बाद लोगों को शौचालय, पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ मिला है। आज के समय में लोग अच्छे से गुजारा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अच्छा काम कर रहे हैं। रिंकी मौर्य ने बताया कि पहले की तुलना में अब बहुत ही परिवर्तन हुआ है।
पीएम मोदी जो कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा है। जहां पानी नहीं था, अब वहां पानी भी मौजूद है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद महिलाओं को सिलेंडर भी मिल पाया है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के सेक्टर-7 में जल निगम द्वारा यह पवेलियन लगाया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे प्रधानमंत्री ने अपनी योजनाओं से देश के लोगों का भविष्य बदला है। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पीने का पानी मिला है। इसके अलावा शौचालय और राशन की सुविधाएं भी लोगों के लिए उपलब्ध हो पाई है।